जोर शोर से चल रही है फ़िल्म"काली"की शूटिंग झारखण्ड में ।
सिने आजकल झारखण्ड-
फ़िल्म "काली" की शूटिंग झारखण्ड में बहुत जोर शोर से हो रही है. यह फ़िल्म समाजिक घटना पर अधारित है. भूमिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही फ़िल्म काली के निर्माता दया शंकर गुप्ता है.डायरेक्टर पुलिन मित्रा, सुदामा मिंज सहयोगी डायरेक्टर रजनीश रंजन है.संगीतकर बसंत रवि तथा प्रोजेक्ट मैनेजर अनिता पंडित है.

मुख्य कलाकार कमल रंजीत, जिया सिंह राजपूत, अफजल, मनोज पंडित, सुधीर मिश्रा, उमा शंकर मिश्रा, प्रशिद्ध राम, पुष्पेंदर कुमार, अफताब राणा, राजीव वर्मा, किरण गुप्ता, राजमणि कमलापुरी है तथा इसके अलावा कई थिएटर के कलाकार भी इस फ़िल्म में अभिनय कर रहे है। गीत व संगीत कर्ण प्रिय है. इस फ़िल्म में मनोज पंडित हीरो के पिता की भूमिका दमदार अभिनय करते नज़र आयेंगें . अनिता पंडित इस के प्रोजेक्ट मैनेजर बखूबी अपने कार्य को अंजाम देते दिख रही है।
सी मीडिया झारखण्ड से खास खबर