top of page

जल्द ही फिल्मी दर्शको को देखने को मिलेगा बिक्रम सिंह अभिनीत लघु फिल्म 'एक अजनबी शाम'

      सिने आजकल मुम्बई-  एनी फिल्म्स एवं एम के आर्ट्स के सहयोग से अवि फिल्म्स के बैनर तले बन रही शार्ट फिल्म 'एक अजनबी शाम' की शूटिंग पिछले दिनों सम्पन्न हो गई। इस शार्ट फिल्म के निर्माता जानेमाने लेखक राज गोपाल सिंह वर्मा हैं। विदित हो कि राज गोपाल सिंह वर्मा द्वारा लिखी कई पुस्तकों को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है। इनमें 'दुर्गावती' और 'बेगम समरु का सच' उल्लेखनीय हैं। भोपाल के निकटवर्ती इलाकों में फिल्माई गई शार्ट फिल्म 'एक अजनबी शाम' में अभिनेता बिक्रम सिंह और अभिनेत्री हेजल अरोड़ा की जोड़ी है। निर्देशक संजय कुमार सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक अजनबी शाम' में अभिनेता अजय पाल और नितिन तेजराज भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। अभिनेता बिक्रम सिंह की संजय मिश्रा के साथ अभिनीत फिल्म 'त्वमेव सर्वम' रिलीज हो चुकी है।

सी मीडिया मुम्बई से समरजीत सिंह की खास खबर-

bottom of page