चरपोखरी प्रखंड राजद कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक ।
सिने आजकल भोजपुर बिहार-
आज चरपोखरी प्रखंड राजद कार्यालय में राजद अध्यक्ष सत्यनारायण यादव के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमें बिहार प्रदेश राजद कार्यालय के निर्देशानुसार 24\1 \23 को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती एवं सविधान बचाओ और देश बचाओ विषय पर संगोष्ठी की तैयारी पर चर्चा की गई ।जिसे प्रखंड मुख्यालय चरपोखरी जनप्रतिनिधि भवन में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया । बैठक में राजनेता हरि चरण सिंह ,रामजीवन सिंह ,जगदेव सिंह ,हाकिम यादव, दिलीप सिंह सहित प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे|
सी मीडिया भोजपुर बिहार से मनीष कुमार ओझा की खास खबर