सिने आजकल भोजपुर बिहार-
आरा के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव के समीप एनएच 922 पर आज भीषण सड़क दुघर्टना हुई है। जहां तेज रफ्तार में आ रही बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में सीधे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें स्थानीय पुलिस और वहां मौजूद लोगों की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। घायलों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग छपरा जिले के सोनपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस आरा अपने घर लौट रहे थे। तभी वो अचानक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। मृतक तियर थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी स्वर्गीय दसरथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव है.जबकि घायलों में अरैला गांव के निवासी रविंद्र यादव,संजय यादव और कृष्णा कुमार है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। वही सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते हैं गजराजगंज ओपी पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है। मृतक के भाई संतोष कुमार यादव ने बताया कि मेरे भाई मनोज कुमार यादव और उनके तीन साथी छपरा के सोनपुर में अपने दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने के लिए गुरुवार को गए। जब वो शादी अटेंड कर वापस अपने घर रैला आ रहे थे। इसी बीच बामपाली गांव के पास उनकी कार की टक्कर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से हो गई और इस हादसे में हमारे भाई की मौत हो गई। जबकि उनके साथ रहे और तीन साथी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। वही दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे गजराजगंज ओपी में तैनात एएसआई सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि हादसे में एक वक्त की मौत हो गई है जबकि तीन लोग जख्मी हुए है।
सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
Comments