top of page

कृषि मंत्री ने " एक पेड़ मां के नाम " अभियान की शुरुआत की।

डॉ.समरेन्द्र पाठक वरिष्ठ पत्रकार - नयी दिल्ली, 29 अगस्त 2024 (एजेंसी)। केंद्रीय कृषि,किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत करते हुए यहां पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में पौधारोपण किया।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर एवं संस्थान के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक के अलावा मंत्रालय केसैकड़ोंअधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्र उपस्थित थे । श्री चौहान ने बताया कि मंत्रालय लगभग एक एकड़ भूमि में “मातृ वन” स्थापित करेगा।उन्होंने बताया कि देशभर में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) के सभी अधीनस्थ कार्यालय, आईसीएआर संस्थान, सीएयू, केवीके और एसएयू भी अपने-अपने स्थानों पर इसी तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" का शुभारंभ किया था।एल. एस.



Comments


bottom of page