सिने आजकल भोजपुर बिहार-
कृषि प्रोधोगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा, भोजपुर एवं जिला कृषि कार्यालय, भोजपुर के तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय किसान मेला- सह-कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया। किसान मेला का उदघाटन जिला पदाधिकारी राजकुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त विक्रम बीरकर, जिला सूचना सम्पर्क पदाधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, भोजपुर, जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर, सहायक निदेशक उघान, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक शस्य प्रक्षेत्र, भोजपुर, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पीरो एवं जगदीशपुर, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, भोजपुर उपस्थित थे। किसान मेला के उदघाटन के मौके पर जिला पदाधिकारी राजकुमार ने अपने सम्बोधन में उपस्थित कृषकों को कृषि यांत्रिकरण की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आधुनिक कृषि में नये तकनीक अपनाना आवश्यक है। ऐसे में उपस्थित पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसानों की योजनाओं को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन करने का निदेश दिया। मेला में आदित्या पॉल्ट्री, पहल कृषक हित समूह, आरा हरियाली फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी, बडहरा फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी, चरपोखरी, फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी, गडहनी, जन विकास क्रांति, जगदीशपुर, रौशनी महिला खाध सुरक्षा समूह, कल्याण महिला समह, साई कृषक हित समूह कोसिहान, कोईलवर समेत मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जीविका, उधान, पौधा संरक्षण, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, भूमि संरक्षण विभाग के दद्वारा भी स्टॉल के माध्यम से किसानों को जानकारी दी गई। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉक्टर पी के द्विवेदी ने किसानों को कई खेती से संबंधित टिप्स दिए।
सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
Comments