top of page

कार्य में लापरवाही नही चलेगी, डीडीसी ने मनरेगा अधिकारी व कर्मी का वेतन भुगतान पर लगाया रोक

Updated: Jul 30

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया आरा - डीडीसी विक्रम विरकर ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले मनरेगा के अधिकारियों व कर्मियों से 24 घंटे के भीतर शो-कॉज मांगा है। इसके साथ ही अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पौधारोपण कार्यक्रम को तीव्र गति देने के लिए 22 जुलाई को समीक्षा बैठक के दौरान डीडीसी ने कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिया था। जिसमे मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दो दिनों में लक्ष्य के विरुद्ध कम से कम 30% पौधारोपण योजनाओं को ऑन गोइंग के बाद पंचायत रोजगार सेवक को विरमित करने का आदेश दिया गया था।

इसके बावजूद 29 जुलाई के MIS प्रतिवेदन के अनुसार किसी भी प्रखंड में अनुपालन नही किया गया। यानि इससे प्रतीत होता है कि संबंधित मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा पौधारोपण योजना में रुचि नही लिया जा रहा है। जो अस्वीकार्य है। यह कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना को दर्शाता है। डीडीसी ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी अपना अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर समर्पित करें।

वही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, (मनरेगा) कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं बीएफटी का मानदेय तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। डीडीसी ने यह भी कहा है कि पौधे की उतरजीविता व देखरेख करने वाले वन पोषक का ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। इसका उदेश्य इस वर्ष पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को यथाशीघ्र पूरा करना है । सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Kommentare


bottom of page