top of page

कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर पूर्ण पेंशन लागू करने को ले 75 साथियों मने किया हस्ताक्षर


सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार - बड़हरा प्रखंड परिसर में 75 कर्मचारी साथियो ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वी जयंती पर पुराना पेंशन लागू करने के पक्ष में हस्ताक्षर किये। इस दौरान साथियों के द्वारा संकल्प भी लिया गया कि जब तक पुराना पेंशन लागू नहीं होगा,हम सभी विभागों के कर्मचारी अनवरत आंदोलन को चलाते रहेगे, राज्य nmops के दिशानिर्देश में. पुराना पेंशन के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत अंचल,प्रखंड ,कृषि मनरेगा , विकास मित्र, आरटीपीएस, राजस्व कर्मचारी, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव, पंचायत स्तरीय लेखा पाल चौकीदार कर्मियों ने भी हस्ताक्षर किये.

नेतृत्व उमेश कुमार सुमन जिला सचिव कर्मचारी महासंघ गोप गुट, सुनील कुमार,अनिल कुमार ,श्यामा कुमारी, पूजा, पिंकी, दीपक शर्मा, नारायण, ने किया. और बताया गया कि हस्ताक्षर अभियान आज 24. जनवरी-25 से लेकर 12 फ़रवरी 25 रैदास जयन्ती के दिन तक अनवरत चलाते रहना है. नारा भी लगाया गया, पुराना पेंशन हक हमारा, nps,ups निजीकरण भारत छोड़ो, संविदा मानदेय नियोजित कर्मियों को नियमित किया जाए. समान काम के समान वेतन लागू किया जाए,l सुमन जिला सचिव कर्मचारी महासंघ गोप गुट भोजपुर सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page