ओमप्रकाश प्रजापति को मोनोकामना कोआपरेटिव सोसाइटी ने सम्मानित किया

सिने आजकल दिल्ली- दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी में 13 नवम्बर 2022 को मोनोकामना कोआपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का पांचवा स्थापना दिवस, वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व निगम पार्षद एवं समाजसेवी चौंधरी अजीत सिंह ने की। मुख्य अतिथि ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति और अधिवक्ता श्री निर्दोष कुमार शर्मा रहे। मंच का संचालन अधिवक्ता श्री अजय कुमार शर्मा ने बेहद मनमोहक अंदाज में किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चौंधरी अजीत सिंह ने कहा कि मानवता के प्रतीक मोनोकामना कोआपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड एक ऐसा स्वैच्छिक संगठन है जो आम इंसानो को पूंजीवाद के शोषण से बचाने तथा अपने सदस्यों की सेवा और आर्थिक उन्नति के लिए बनाया गया है। साथ ही सहकारिता की बुनियाद मजबूत करता है। ओमप्रकाश प्रजापति ने कहा कि संस्था के कारोबार में सोसायटी द्वारा पैसो की बचत आसानी से की जा सकती है, यह संस्था बचत की आदत के साथ हर एक इंसान को आर्थिक उन्नति के समान अवसर देती है।और इस मौके पर संस्था के संस्थापक स्व. श्री श्रीदत्त शर्मा जी को भी याद कर विनम्र श्रधांजलि दी। निर्दोष कुमार शर्मा ने कहा कि संस्था के माध्यम से बचत करने की आदत को बढ़ावा मिलता है। संस्था ने सभी अतिथियों को शौल एवं पुष्पहार भेटकर सम्मानित किया। इस मौके पर मोनोकामना कोआपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के अध्य्क्ष - येसुडियन पॉल, उपाध्यक्ष - जै प्रकाश भारती, सचिव - मनीष गर्ग, कोषाध्यक्ष- संजय भारद्वाज, कमेटी सदस्य - मीना कुमारी, श्वेता भारद्वाज समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
सिहेक्ट मीडिया दिल्ली से खास खबर