top of page

एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी शुरू एसपी ने कहा तैयारी पूरी

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल भोजपुर बिहार--

भोजपुर जिले के 38 केंद्र पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फ़रवरी से इंटर वार्षिक परीक्षा शुरू होगी जो कि 12 फरवरी तक चलेगा। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन ने केंद्राधीक्षकों के साथ जिला समाहरणालय में बैठक की। शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित करने के लिए केंद्राधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए। डीएम राजकुमार ने कहा कि परीक्षा में कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी।

प्रथम पाली की परीक्षा में सुबह 9 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा में दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा केंद्र के भीतर मिलेगा। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों का प्रवेश केंद्र के भीतर वर्जित रहेगा। इस बार की परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल में 27, पीरो अनुमंडल में चार और जगदीशपुर अनुमंडल के बिहिया में तीन और जगदीशपुर में चार केंद्र बनाए गये है। छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग केंद्र बनाए गए है। वहीं एसपी भोजपुरी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी किसी तरह से कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी।

सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव



Comments


bottom of page