उस्ताद मेहदी हुसैन खान म्यूजिक एकेडमी की ओऱ से कार्यक्रम।
सिने आजकल नयी दिल्ली 23 जनवरी 2024 (एजेंसी)।राजधानी दिल्ली में आगामी पहली फरवरी को उस्ताद मेहदी हुसैन खान म्यूजिक एकेडमी की ओऱ से "रिवायत" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी मशहूर तबला वादक शब्बीर हसन ने आज यहाँ दी।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इंडिया इंटर नेशनल सेंटर में पहली फरवरी को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा,जिसमें मेरे अलावा उस्ताद अख्तर हसन,उस्ताद जाकिर अख्तर हसन एवं बाल उस्ताद उजैर हुसैन अपनी कला विखेड़ेंगे।एल.एस।
सी मीडिया नई दिल्ली संवाददाता की खास खबर