सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - शुक्रवार को भोजपुर जिले के निवासियों के लिए भारत का सबसे बडा बैंक "भारतीय स्टेट बैंक" दोहरी खुशी लेकर आया है।भारतीय स्टेट बैंक की दो नयी शाखा चंदवा मोड एवं जीरो माइल का ई लोकार्पण, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक श्री विनय एम तॉन्से मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन) श्रीमती मेरी सगाया डी एवं पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री के. वि. बंगाराजु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। लोकार्पण समारोह श्री रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (दक्षिण बिहार) पटना मंडल और श्री जोरा सिंह, उप महाप्रबंधक, प्रशासनिक कार्यालय पटना, श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रिय प्रबंधक, क्षेत्रिय व्यवसाय कार्यालय आरा (भोजपुर) के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

उपरोक्त दोनों शाखाओ के खोले जाने के बाद जिले में कुल शाखाओ की संख्या 21 से बढ़कर 23 हो गयी है भारतीय स्टेट बैंक की दोनों नयी शाखाएँ, अन्य शाखाओं की तरह ही जमा / निकासी वितीय समावेशन एवं अन्य कार्य करेंगी जिससे ना केवल आरा शहरी क्षेत्र बल्कि आसपास की बड़ी ग्रामीण आबादी को भी इसका लाभ मिलेगा। इन दोनों शाख खुलने से पूरे शहर वीडियो में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस विषय को लेकर सीने आजकल सीएम इंडिया टीवी के रिपोर्टर अश्वनी कुमार पिंटू के द्वारा उसे क्षेत्र के लोगों से बात किया गया तो लोगों ने बताया कि इन दोनों शाखों के खुल जाने से हम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं चंदवा मोड स्थित कृष्णा नगर निवासी मशहूर तबला वादक अंजनी सिंह ने बताया कि बैंक के द्वारा आवश्यकता के अनुसार जो भी शाखा खोला जाता है उससे लोगों को केवल लाभ ही लाभ होता है। बैंक ही एक ऐसा सेक्टर है जहां से आम लोगों को सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ बिजनेस व्यवसाय तथा अन्य कार्यों के लिए लोन की व्यवस्था भी कम समय में प्राप्त किया जा सकता है। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर
Comments