top of page

अब नही रहे हमारे बीच प्रखर राष्ट्रभक्त, हिन्दू राष्ट्र के प्रति समर्पित पवन श्रीवास्तव जी।

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया - पवन जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय वर्ष शिक्षित प्रखर राष्ट्रभक्त, हिन्दू राष्ट्र के प्रति समर्पित, स्वदेशी जागरण मंच में भोजपुर विभाग के संयोजक।

लंबा समय ध्यान साधना एवं ज्ञान हेतु पवन जी, महर्षि महेश योगी के सानिध्य श्री श्री रवि शंकर जी के साथ ध्यान एवं ज्ञान अर्जित किया।


1974 जे पी आंदोलन के प्रमुख सेनानी - जीवन में सुशील मोदी, नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी, के एन गोविंदाचार्य, रवि शंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, राम बहादुर राय,आर के सिंह, हरेंद्र प्रताप जैसे- अनेकों अनेक के साथ कार्य करने का अनुभव।

2015 से राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक की भूमिका में रहे। संगठन के सभी सैद्धांतिक एवं वैचारिक में मुख्य भूमिका रही।

2019 से Eternal Hindu - शाश्वत हिंदू के मार्गदर्शक 2019 से त्पाच्यात संरक्षक एवं 29 अगस्त 2024 में उन्होंने शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के प्रस्तावक, न्यासी के रूप में पंजीकरण किया।

सी मीडिया नई दिल्ली से के डी पाठक की खास खबर

Recent Posts

See All

Comentarios


bottom of page