अत्यधिक ठंड और हाड़ कपाने वाली सर्दी से लोगों को राहत नही ।

सिने आजकल पिरो भोजपुर बिहार-
पीरो : नववर्ष के पांचवे दिन भी अत्यधिक ठंड और हाड़ कपाने वाली सर्दी से लोगों को राहत नही मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही आगामी दिनों में ठंड बढ़ने की सूचना जारी की थी। बहरहाल ऊपर से ठंड और नीचे में ठंड से राहत को लेकर कोई समुचित व्यवस्था नही होने के कारण असहाय और गरीब लोग लाचार नजर आ रहे है। स्थानीय प्रशासन की ओर टकटकी लगाये लोग इस उम्मीद में अपनी निगाहे गड़ाये बैठे है कि उन्हें प्रशासन से अलाव और गर्म कपड़ों की व्यवस्था के साथ रैन बसेरा में सिर छुपाने की जगह मिल जाए। पर उनकी इस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है । पीरों समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लोग आग जलाकर ठंड से राहत लेने की कोशिश में जुटे हुए है। वही कुछ जगहों पर स्थानीय प्रशासन अलाव की व्यवस्था की है पर वहां आग तो जल रही है लेकिन उससे लाभ लेने वाले लोग वहां नजर नही आ रहे है। वही बीते दो -तीन दिन पहले पीरो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने जरूरतमंदों और असहायों को कंबल वितरित किया था लेकिन वो पर्याप्त नही था। अभी भी क्षेत्र के बहुत लोग ऐसे है जिन्हें इस ठंड में कंबल की जरूरत है। उधर, अंचलाधिकारी के अनुसार गरीब लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। दूसरी तरफ क्षेत्र के गरीबो, असहायों व जरूरतमंदों की माने तो उनके लिए प्रशासन समुचित व्यवस्था नही कर पा रही है सिर्फ खानापूर्ति कर वाह वाही लूटी जा रही है।
सी मीडिया पिरो भोजपुर बिहार के मनीष ओझा की खास खबर